Jio updates 149 plan will offer unlimited data for 28 days
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बाजार में प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने 149 रुपए में 28 दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट का प्लान शुरू किया है। इसके तहत यूजर को महज 149 रुपए के रिचार्ड पर 2 जीबी डेटा मिलेगा।
2 जीबी डेटा की तय सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। हालांकि, यूजर इसके बावजूद 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटनेट एक्सेस कर सकेंगे। प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 300 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मौजूद है।
बता दें कि जियो अपने यूजर्स को अन्य प्लान्स भी दे रही है लेकिन इनमें यूजर को तय सीमा खत्म होने के बाद भी 128 केबीपीएस की स्पीड मिलती रहती है जो कि 149 रुपए के प्लान से कहीं ज्यादा है।