First Crorepati Of KBC 9, Anamika Majumdar Story Is A Must Read
जमशेदपुर। जमशेदपुर की सामाजिक कार्यकर्ता अनामिका मजूमदार ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन-9 में एक करोड़ का इनाम जीता है। अनामिका सीजन-9 में करोड़पति बनने वाली पहली प्रतियोगी हैं। सोमवार रात नौ बजे वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगी।
नर्वस थी, अमिताभ को देखूं या जवाब दूं
शो की शूटिंग के बाद अनामिका रविवार शाम जमशेदपुर पहुंचीं। उन्होंने पहली बार कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया था। उन्होंने बताया, ‘केबीसी में जब मैं हॉट सीट पर बैठी थीं, तब बहुत नर्वस थी। एक तरफ सवालों के गोलों से दिल धकधक कर रहा था तो सामने महानायक अमिताभ बच्चन का व्यक्तित्व रोमांच से भर रहा था। मैं इस दुविधा में थी कि सवालों का उत्तर दूं या अमिताभ बच्चन को देखूं। दोनों ही मेरे जीवन के अनूठे क्षण थे। बावजूद मैं एक-एक कर सवालों का जवाब देती रही। जोखिम लेती रही और जीतने में कामयाब रही।’
बकौल अनामिका, 50 लाख जीतने तक मेरी चारों लाइफलाइन खत्म हो गईं। इसके बाद एक करोड़ रुपये का सवाल भारतीय संविधान से संबंधित था, इसका जवाब मैंने डरते-डरते दिया। इसके बाद सात करोड़ का सवाल नोबेल पुरस्कार से संबंधित था, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। मैंने बिना देर किए क्विट कर लिया।
पढ़ें अनामिका की जिंदगी से जुड़ी बड़ी बातें
– अनामिका बचपन से मदर टेरेसा जैसी बनना चाहती थीं, इसलिए कभी भी शादी का विचार मन में नहीं आया। हालांकि उनकी मां चाहती थी कि वे शादी करके घर बसाएं। अनामिका भी मां की बात नहीं टाल पा रही थीं।
– उनकी शादी सत्यप्रिय मजूमदार से हुई है, जो एक गवर्नमेंट कांट्रैक्टर हैं। दोनों का बेटा अर्नब सातवीं और बेटी प्रेरणा नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
– खास बात यह है कि सत्यप्रिय, अनामिका से उम्र में 10 साल बड़े हैं। इसको लेकर अनामिका कई दिनों तक तनाव में रहीं। शुरू में सत्यप्रिय को यह पसंद नहीं था कि अनामिका समाज सेवा के काम करें। वे चाहते थे कि पत्नी परिवार संभाले और बच्चों को समय दे।
– शादी के बाद का कुछ वक्त अनामिका के लिए बुरा रहा। परिवार में प्रॉपर्टी के विवाद के कारण वे डिप्रेशन में चली गई थीं।
– अनामिका मानसिक शांति चाहती थीं और इसके लिए सात साल पहले उन्होंने समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाया और एक गैर सरकारी संगठन बनाया। इसी संगठन के लिए फंड जुटाने को उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में जाने का फैसला किया था।
– अनामिका ने नैनीताल और फिर दिल्ली से स्नातक किया है। उनकी साहित्य में भी गहरी रुचि है। ये विभिन्न मंचों से कविता व गजल भी सुना चुकी हैं। उन्होंने करीब तीन साल पहले ‘ताके डुमा डुम’ नामक संथाली वीडियो अलबम भी तैयार किया था।
– अब अनामिका चाहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आएं और यहां के गरीबों से मिले और उनकी स्थिति जानें। कुछ माह पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है और जवाब की प्रतिक्षा कर रही हैं।
TRP में टॉप पर पहुंचा ‘केबीसी’, नंबर वन बनने में रहा सबसे तेज
अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर बता दिया है कि भले वो उम्र के 75वें पड़ाव को छूने जा रहे हैं लेकिन उनका जादू अभी फीका नहीं पड़ा है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौंवे सीजन ने सबसे तेज गति से टीआरपी रेटिंग्स में छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) ने 30वें हफ्ते यानी दो से आठ सितंबर की टीवी रेटिंग्स जारी की है। अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति -9 ने होस्ट रोहित शेट्टी के रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 8 को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई है।