नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में सासंदों और विधायकों के राष्ट्रीय विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश में फॉरवर्ड की प्रतिस्पर्धा करनी है, बैकवर्ड की नहीं। पीएम मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अफसर और जनप्रतिनिधी साथ मिलकर विकास में सहयोग करें।
पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य में कुछ ऐसे जिले हैं जहां विकास के मानक मजबूत हैं और हम उससे सीख सकते हैं। विकास में सामाजिक न्या है और इससे हर व्यक्ति तक पहुचकर विकास का लक्ष्य पा सकते हैं। प्रतियोगी और सहयोग के संघवाद की सोच देश के लिए अच्छी है।
पीएम ने अपील करते हुए कहा कि जिले के कलेक्टर और जनप्रतिनिधी अपने जिले और तहसील में गरीबों तक यौजनाएं और फायदा पहुंचाने का काम करें। इसके लिए लोगों का सहयोग जरूरी है, इसके बिना कई बार लक्ष्य पूरे नहीं हो पाता। जहां भी अधिकारियों ने लोगों को अपने साथ लेकर काम किया वहां के नतीजे शानदार आए हैं।