PM And Home Minister Greets Nation on Diwali
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सभी देशवासियों को दीपोत्सव की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विट करके लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। बधाई देने के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील भी की, वो दिवाली के मौके पर एक दीया उन शहीदों और वीर जवानों के नाम पर जलाएं, जो देश के नाम पर कुर्बान हुए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरहद पर सुरक्षाबल हर पल चौकस रहते हैं और अपने परिवार से दूर रहकर भी देश की हिफाजत में जुटे रहते हैं। ऐसे में देश उनके योगदान को हमेशा याद रखे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। साथ ही सीमा पार पाकिस्तान के उन मरीजों को भी दिवाली का तोहफा दिया, जो मेडिकल वीजा के इंतजार में बैठे हैं।
सुषमा स्वराज ने ट्विट करते हुए कहा कि इस दिवाली पर उन मरीजों को भारत सरकार मेडिकल वीजा देने जा रही है। जिनके वीजा लंबे वक्त से अटके हुए थे। वहीं ऐसे ही एक केस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर मदद मांगने वाली पाकिस्तान लड़की को मदद का भरोसा दिलाते हुए उसे पाकिस्तान हाई कमीशन में संपर्क साधने को कहा।
इसके अलावा भी कई मंत्रियों ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी।