PM Modi inaugurates his dream project RO RO ferry service between Ghogha and Dahej
अहमदाबाद। पीएम मोदी रविवार को गुजरात के तीसरे दौरे पर भावनगर पहुंचे। उन्होंने यहां रो रो फेरी सेवा का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग नावों से सफर करते थे और यह फेरी सेवा देश ही नहीं पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है।
पीएम ने कहा कि इस फेरी सर्विस की शुरुआत के साथ ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही बड़ी मात्रा में समय और ईंधन की बचत होगी। हम इस फेरी के माध्यम से और भी जगहों को जोड़ने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले दौरे के लिए पीएम रविवार को भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम फेरी सेवा के पहले चरण की शुरुआत करने पहुंचे और अपने संबोधन के बाद पीएम ने बच्चों के साथ फेरी की पहली यात्रा की।