भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बजट पेश किया। चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी। मप्र सरकार ने उनकी इसी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कई बजट में कई प्रावधान किए हैं। मध्यप्रदेश बजट की दस प्रमुख घोषणाएं निम्न हैं…
1 – कृषि क्षेत्र के लिए के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया, इसमें 37,498 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
2 – अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाया जाएगा, अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ाया जाएगा।
3 – किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है।
4 – मध्यप्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और ग्रामीणा क्षेत्रों में दस बिस्तर का अस्पताल खोलने पर सरकार अनुदान देगी।
5 – स्कूली शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
6 – भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत इसी साल की जाएगी।
7 – 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष आय वालों के लिए प्रोफेशनल टैक्स घटाकर डेढ़ हजार रुपए किया गया।
8 – प्रदेश में 3 हजार किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
9- अल्पकालिक कर्ज चुकाने के डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना आएगी।
10 – लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।