रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिम्बर मार्केट में शुक्रवार को भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायपुर के सरदार पटेल टिम्बर मार्केट में लक्ष्मी टिम्बर के पास बने सर्वेंट क्वाटर में आग लगने से मां बाप और बेटा जिंदा जलने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रात में खाना बनाने के बाद चूल्हे ठंडा नहीं हुआ था और आधी रात को इसकी आग भड़ककर पूरे घर में फैल गई। इस आग की चपेट में आने से पति जय राजवाड़े, पत्नी सीमा राजवाड़े और उनके 11 साल के बेटे अमन राजवाड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ये परिवार अंबिकापुर का रहने वाला है और बीते सात-आठ साल से बिजली ठेकेदार के यहां कर रहा था। खमतराई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।