रेत खदान वघारी-2 में बिना रोक टोक के चल रहा अवैध उत्खनन
नोटो की चमक के आगे सब कुछ जायज
एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार चलबा रहे रेत खदान
छतरपुर-लवकुश नगर अनुविभागीय क्षेत्र के थाना हिनोता अंतर्गत वघारी क्रमांक-2 खदान संचालित है इस खदान संचालक द्वारा लगातार एनजीटी के नियमो को दरकिनार कर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है,पुलिस प्रशासन के द्वारा इस रेत खदान के अवैध संचालन के खिलाफ कार्यवाही ना करने के कारण जबलपुर के इस ठेकेदार के हौसले बड़े हुए है ज्ञात हो पूर्व में इस ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने आन्दोलन किया था।
पर्यावरण को बचाने के लिए एनजीटी द्वारा सख्त नियम बाये गए है इन नियमो का पालन करने की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है परंतु शासन प्रशासन के लचर रवैया के का फायदा उठाकर रेत का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी द्वारा एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि हिनोता थाना अंतर्गत रेत खदान बघारी क्रमांक 2 संचालित है जिसे जबलपुर के रेत कारोबारी प्रमोद गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे जिसमे खनिज नियमों व एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है एनजीटी के सारे नियम तोड़े जा रहे है, जिससे प्रकृति का नुकसान हो
रहा है, और नदियों को मशीनो से खोदा जा रहा है
ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह कर जताया था विरोध
ज्ञात हो पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेट ठेकेदार के विरोध में जल सत्याग्रह कर विरोध दर्ज कराया गया था उस समय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नियम अनुसार ही खदानों का संचालन किया जाएगा परंतु अभी तक ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से रेप का कारोबार किया जा रहा है इस से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है