cbi will do interrogation with lalu today in railway tender scam
रेलवे से जुड़े घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई आज लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हो रही है. लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सीबीआई हेडक्ववार्टर पहुंची हैं.
IRCTC रेलवे टेंडर घोटाले मामले में लालू यादव का नाम आने के बाद सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया है. गुरूवार को करीब 11बजे लालू प्रसाद यादव सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. पूछताछ के लिये पहुंचे लालू मीडिया के सवालों से बचते रहे लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा कि ‘सच और गुलाब हमेशा कांटो से घिरे रहते हैं. सांच को आंच नहीं, सत्यमेव जयते’.