Suicidal attack at BSF Camp in Srinagar, Jaish E Muhammad claims responsibility 1338082
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह बीएसएफ कैंप पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है। इस हमले में बीएसएफ के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं वहीं तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
खबरों के अनुसार 3-4 की संख्या में आए आतंकियों ने अलसुबह 4.30 बजे के आसपास श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित बीएसएफ की 182 बटालियन के कैंप को निशाना बनाया। इसे गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है।
आतंकी वहां मौजूद इमारत में घुसने की फिराक में थे लेकिन मुस्तैद जवानों ने उनके इरादे नाकाम कर दिए। इसके बाद आतंकियों को जवानों ने एक दूसरी इमारत में घेर लिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। हमले के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा था और इस बीच सीमा पर कुछ आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।