नई दिल्ली। पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मनीष को राजधानी के एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार लगातार भूख हड़ताल पर रहने के कारण उनके शरीर में किटोन लेवल 7.4 पर पहुंच गया था। इसके पहले रविवार रात दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को भी स्वास्थ्य खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उनके दो मंत्री पिछले 8 दिनों से अपनी मांगे लेकर उपराज्यपाल के यहां धरने पर बैठे हैं। इस धरने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस धरने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़ी टिप्पणी की है।
हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि किसी के घर या दफ्तर में धरना नहीं दिया जा सकता। अगर केजरीवाल वहां धरना दे रहे हैं तो इसकी अनुमति किससे ली थी।