UP: German citizen arrested at Sonbhadra railway station, arrested
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह जर्मनी के एक शोधार्थी (German national) की सेक्शन इंजीनियर से प्लेटफॉर्म पर ही मारपीट हो गई। इस कारण वह चोटिल हो गया। उसे हाथ व पैर में चोट आई है। वह रामगढ़ स्थित विजयगढ़ किला सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारक देखकर स्टेशन पहुंचा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। जहां से पर्यटक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। चोटिल पर्यटक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। होल्गर पुत्र विल्ली जर्मनी के बर्लिन शहर के रहने वाले हैं। वह शोध के सिलसिले में ऐतिहासिक स्मारकों की नक्काशी व उसके महत्व की जानकारी लेने के लिए आए थे।
एसी भोजनालयों के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी, रचना योजना कर कटौती
PM का विपक्ष पर निशाना, कहा- कुछ लोग मिटाना चाहते थे सरदार पटेल का योगदान