दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को रोहिणी से एक युवक को 35 अवैध पिस्टल और 60 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इन पिस्टल और कारतूसों को उसने अपनी कार में बने विशेष तहखाने में छिपाया था। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश से तस्करी कर इन पिस्टल को दिल्ली लाया गया था। यहां से हरियाणा के बदमाशों को देना था।
पुलिस उपायुक्त संजीय कुमार यादव के अनुसार पिस्टल और गोलियों को स्विफ्ट डिजायर कार के चारों दरवाजों और नीचे की ओर बने विशेष तहखाने में छिपाया गया था। तस्कर की पहचान आशीष पांडे के रूप में हुई है। आशीष पांडे यूपी के प्रयागराज का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत में सक्रिय अपराधियों के लिए पिस्टल और गोलियों को तस्करी कर मध्य प्रदेश से लाया गया था। पुलिस की टीमें तस्कर से पूछताछ में जुटी हैं। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें मध्य प्रदेश में कहां बनाया गया और नेटवर्क में किस तरह के लोग शामिल हैं।
दिल्ली के पड़ोसी जिले सोनीपत में फैले नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा। पुलिस यह जानने की कोशिशों में भी जुटी है कि अब तक कितनी बार इस तरह से हथियारों की तस्करी की गई है। पकड़े गए तस्कर को सबसे पहले कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी ताकि इसके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पूरे नेटवर्क की जांच के लिए पुलिस टीमें मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ जिलों में भी भेजी जाएंगी।