मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी नर्मदा परिक्रमा के 18वें दिन दिनांक 17 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 7 बजे बाबरी घाट से परिक्रमा प्रारम्भ कर भिलाड़िया घाट पहुँचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे भिलाड़िया घाट से प्रस्थान कर गोंडागांव, टिमरनी, जिला हरदा पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।
परिक्रमा के 19वें दिन दिनांक 18 अक्टूबर, बुधवार को दिग्विजय सिंह जी सुबह 7 बजे गोण्डागांव से प्रस्थान कर चिचोट कुटी, जिला हरदा पहुँचेंगे जहाँ मध्यान्ह एवं रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 19 अक्टूबर, गुरुवार को दीपावली के दिन दिग्विजय सिंह जी चिचोट कुटी, जिला हरदा में ही विश्राम करेंगे।
परिक्रमा के 21वें दिन दिनांक 20 अक्टूबर, शुक्रवार को दिग्विजय सिंह जी सुबह 9 बजे चिचोट कुटी से प्रस्थान कर गोयद घाट पहुँचेंगे जहाँ मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 3 बजे गोयद घाट से प्रस्थान कर हंडिया घाट, जिला हरदा पहुँचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।
नर्मदे हर ।।
#NarmadaParikrama