मंडला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मप्र के दौरे पर रहेंगे। सुबह प्रधानमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी मंडला के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आज मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस और आदि महोत्सव के शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधामंत्री करीब 11 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद मंडला पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि मंडला के मनेरी में ही प्रधानमंत्री मोदी 120 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मंडला से लौटकर प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर नीति आयोग द्वारा चिन्हित किए गए पिछड़े जिलों के 8 कलेक्टरों से आगे की कार्ययोजना पर बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे यहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।