SC Scolds Mamata Benarjee over Aadhar mobile linking
नई दिल्ली । मोबाइल नंबर को आधार कार्ड (Aadhar mobile linking) से लिंक करवाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में जवाब मांगा है। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी (Mamata Benarjee) को भी फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र के खिलाफ नहीं जा सकती। इसके लिए वो एक व्यक्ति के तौर पर याचिका लगा सकती है।
बता दें कि ममता ने केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य किए जाने के बाद कहा था कि वो अपना आधार नंबर से लिंक नहीं करवाएंगी चाहे उनका कनेक्शन बंद हो जाए। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई थी।
अब आरओ वॉटर से होगा महाकाल का अभिषेक : सुप्रीम कोर्ट
मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री का वीडियो, इसलिए मुझे फंसाया : विनोद वर्मा
तीन साल पहले राहुल को पप्पू कहा जाता था लेकिन अब नेतृत्व में सक्षमः शिवसेना
समाजिक कल्याण योजनाओं पर भी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट इसके साथ ही सामाजिक कल्याण योजनाओं के साथ भी आधार लिंक करने की तारीख पर सुनवाई कर रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अदालत के सामने आधार लिंक करने की तारख 31 मार्च तक करने की बात कह सकती है।
TAGS: SC, Aadhar, Aadhar linking, Mamata Benarjee, Petition, Central government, India news ,#topnews national hindi news, satpuravani