Yamuna Expressway Incident: More than two dozen vehicles bogged down due to the mist
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसाः धुंध की वजह से आपस में भिड़े दो दर्जन से ज्यादा वाहन
मथुरा। आगरा-मथुरा के बीच यमुना एक्सप्रेस-वे पर धुंध का घना चादर छाया हुआ है। इस कारण साल के पहले कोहरे में माइल स्टोन 125 बलदेव क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा वाहन कोहरे के चलते आपस मे भिड़ गए।
इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। पहले दो वाहन टकराए, जिनको हटाने की कवायद चल ही रही थी कि उससे पहले ही सौ मीटर तक कई वाहन टकराते चले गए। आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया |
दिल्ली-NCR में छाया स्मॉग, IMA ने स्कूल बंद रखने के लिए लिखा पत्र
इस दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। घायलों में कुरैश जमीतुल आगरा के जिलाध्यक्ष शरीफ कुरैशी एवं हाजी हीरो शफिया भी हैं। उनको आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। क्रेन से गाड़ियों को हटा कर रास्ता खाली कराया जा रहा है।