सतपुड़वाणी ब्यूरो,गुरुग्राम : प्रद्युम्न मर्डर केस(pradyuman murder case )हो या प्रदूषण का मामला, गुरुग्राम(Gurugram)इन दिनों बुरी वजहों से ही सुर्खियों में रहा है । इन सब बुरी वजह से ही उनका नाम खराब रहा है मगर वह पीछे नहीं हटे और गुरुग्राम(Gurugram) के दसवीं क्लास के स्टूडेंट ने साबित कर दिया कि इंसानियत अभी मरी नहीं है ।
तुषार मेहरोत्रा नाम के इस छात्र ने एक सरकारी स्कूल गोद लिया है। यह कुछ ऐसी पहल है कि इसके आधार पर हम उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे ।
पाथवेज स्कूल के छात्र तुषार के दिमाग में यह विचार तब आया जब उन्हें स्कूल में सामाजिक सरोकार का टॉपिक प्रोजेक्ट दिया गया।
इस युवा छात्र ने एक सरकारी स्कूल के लिए एक लाइब्रेरी की स्थापना के लिए किताबें दान देना शुरू किया। 54 लोगों का स्टाफ कहता है कि तुषार कुछ असाधारण व्यक्ति मालूम होता है।
सेंधवा : घर में घुसकर एक विवाहिता से किया यह घिनोना दुष्कर्म, आरोपी फरार हो गया
पहले यह लेडी थी फैशन डेज़िनेर, बुरखा पहन कर मारा था, छापा बन गई लेडी सुपरकोप
बिटकॉइन $ 10,000 मील का पत्थर पार
तुषार ने यह सब एक प्रोजेक्ट के तौर पर ज़रूर किया लेकिन स्कूल व छात्रों की दशा देखने के बाद उसे लगा कि उसे कुछ और भी करना चाहिए।
स्कूल स्टाफ को उस पर गर्व है। स्कूल प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि तुषार जो भी कर रही है
Tag’s : pradyuman murder case , Gurugram , pradyuman news