Army jawans light up border to celebrate Diwali in Jammu and Kashmir
नई दिल्ली/श्रीनगर। देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने बॉर्डर पर पर दीवाली मनाई। जम्मू-कश्मी
र के पुंछ सेक्टर में बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक दीप जलाए।
इस दौरान जवानों ने खुशियां मनाते हुए डांस भी किया। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन इससे दिवाली मनाने के भारतीय जवानों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ा।
जवानों ने जलते हुए दीपों को रखकर ‘हैप्पी दिवाली’ लिखा और देशवासियों को यह संदेश दिया कि वे उनकी सुरक्षा के लिए यहां तैनात हैं। एक जवान ने कहा, ‘देश के लोगों को दिवाली पूरे उत्साह के साथ मनानी चाहिए। हम यहां तैनात हैं और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार हैं।’
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैन्य चौकियों को लगातार निशाना बनाया जा है। बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर व पुंछ जिले के बालाकोट व हमीरपुर सेक्टर में गोलाबारी की जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिये लिखा- ‘दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।