सतपुड़ वाणी ब्यूरो: बेहतरीन कॉमेडी(comedian)करने साथ साथ फिल्मो मै कदम रख चुके कपिल बहुत महेनति है , और हाली ही मै उनकी एक नई फिल्म आ रही है जिसके लिए वो बहुत मेहनत भी कर रहे है| और उनका कहना है की वह कड़ी मेहनत से यह पूछे है |
कपिल शर्मा ने खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यहां तक की यात्रा करने के लिए पागलों की तरह काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बारे में बताते हुए कपिल शर्मा कहते है ‘मैं अपने काम को लेकर बहुत सजग हूं। मैं पागलों की तरह काम करता हूं। मुझे लगता है बैलेंस होना चाहिए। मैं काम भी करता हूं तो 18-18 घंटे शूट भी करता हूं। पागलों की तरह काम करने के कारण ही शायद इतना अच्छा फल भी मिला है। इतना काम करने के चलते मैं बीमार भी हो गया। मुझे लगता है जितना चाहे सोच लो, होगा तो वही जो रब चाहता है।’
जहां खिलजी ने देखी थी पद्मावती की झलक, आज वो कमरा इस तरह है |
पहले यह लेडी थी फैशन डेज़िनेर, बुरखा पहन कर मारा था, छापा बन गई लेडी सुपरकोप
फिल्म ‘फिरंगी'(Firangi )1 दिसंबर रिलीज़ को रिलीज रही है जिसका निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया है । कपिल की इससे पहले ‘किस किस को प्यार करूं’ फिल्म आ चुकी है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा कर 1 दिसंबर किया गया है। इस तारीख पर पहले पद्मावती रिलीज़(padmavati release) होने वाली थी लेकिन विवाद बढ़ता देख फिल्ममेकर्स ने रिलीज़ अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दी|
Tag’s : The kapil sharma show , Firangi , about Firangi , comedian , padmavati release