अहमदाबाद | गुजरात चुनाब(Gujarat Election) से पहले कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच बात बहुत ज़्यादा बिगड़ गई पाटीदार अनामत विरोध करते नेताओ और कांग्रेस के बिच बात चित होनी थी परन्तु वो सतगाथा हो गयी है |
इसके साथ ही पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा है, कि वो अपनी हर मुदो पे अपनी बात स्पष्ट रूप से रखे |
नहीं तो उनकी बात को आपत्तिजनक माना जायेगा और उनका विरोध भी किया जायेगा | मंडल के अनुसार अगर कोई अंतिम फॉर्मूला हीं दे सकी तो समिति उसके खिलाफ प्रदर्श न करेगी।
प्रर्यावरण प्रेमी नहीं, ये हैं संस्कार विरोधी
विधानसभा को कई सवालों से गहरा विधायकों ने
जम्मू-कश्मीरः प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी जेल
यह हमरा घोर अपमान है| खबर है कि पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच चुनाव में सीटों को लेकर भी मतभेद हैं ।
पाटिदार आंदोलन समिति ज्यादा सीटें मांग रही है वहीं कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है ।
Tag’s: #Gujarat Election , #politics news , #Assembly election 2017 ,