लॉक डाउन के दौरान सब्जी खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो बदमाशों ने एक युवक से रंजिश रख ली। रविवार को जब वह काम से लौट रहा था, तभी उसे रोका और गमछे में पत्थर बांधकर हमला कर दिया। 15 मिनट तक उसे पीटते रहे। फरियादी का कहना है कि जब वह इलाज करवाकर वापस थाने पहुंचा तब तक तो पुलिस ने उन्हें छोड़ भी दिया था।
बाणंगगा पुलिस के अनुसार नंदबाग में रहने वाले 19 साल के बेलदार विजय पिता गोपीलाल जाटव पर पुराने विवाद में राखी नगर के रतीराम और रूप सिंह नामक बदमाशों ने हमला कर दिया। विजय ने बताया कि लॉक डाउन में सब्जी खरीदने को लेकर दोनों युवकों से उसका विवाद हो गया था। तब हमने राजीनामा कर लिया था, लेकिन आरोपी तब से रंजिश रखे हुए थे। दोनों लोहा मंडी में गाड़ी चलाते हैं। विजय राखी नगर से जब लौट रहा था, तभी दोनों ने युवक को गमछे में पत्थर बांधकर हमला किया। उसे 15 मिनट तक पीटते रहे। बाद में लोगों ने बचाव किया।