People of Chitrakoot and Mungawi will give the gift of victory to BJP next month: Sajjar
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि प्रदेश में आसन्न होने जा रहे चित्रकूट और मुंगावली के उपचुनाव में मतदाता भारतीय जनता पार्टी को जनोन्मुखी योजनाओं से मिल रही सुखद अनुभूति की ऐवज में जीत का उपहार देगी। चित्रकूट और मुंगावली में कमल खिलेगा।
श्री संजर ने कहा कि जिस तरह सूखा से प्रभावित किसानों के पीछे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत के कवच के रूप में भावान्तर भुगतान योजना को संवारा है। केंद्र सरकार ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसमें बराबरी का सहयोग करने का भरोसा दिया है। इससे भावान्तर योजना के पुनीत उद्देश्य पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं रह गई है। किसान, अन्नदाता बंधुओं ने भावान्तर भुगतान योजना को सिर आंखों पर लिया है। समूची भारतीय जनता पार्टी किसानों के पीछे चट्टान की तरह खड़ी हो गई है। मुख्यमंत्री जी स्वयं बुंदेलखण्ड अंचल के सागर में भावान्तर भुगतान योजना का शुभारंभ 16 अक्टूबर को किसानों के बीच करेंगे।
श्री संजर ने कहा कि भावान्तर भुगतान योजना किसानों के लिये समर्थन मूल्य योजना से बेहतर विकल्प साबित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग को राहत और प्रोत्साहन दिया है। खाद-बीच के कर्ज के भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट, जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज की सुविधा देने में श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जो साहसिक पहल की है वे जनता के बीच किसानों के मसीहा साबित हुए हैं और मुंगावली चित्रकूट में पार्टी की विजय जनता का आशीर्वाद होगी।
(देवेन्द्र ताम्रकार)
जिला मीडिया प्रभारी
BJP अशोकनगर