मुरैना, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुरैना जिले में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, इलाके में तनाव है। लोगों ने पुलिस की किसी प्रकार की मदद देने से इनकार कर दिया है और वहां से जाने को कह दिया है। लोगों की मौत के बाद जब पुलिस प्रशासन ने वहां शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मनाई तो लोगों को गुस्सा और ज्यादा भड़क गया। उनका कहना था कि जब 2 दिन से लोग बीमार पड़ रहे थे, तब कोई मदद नहीं की गई। यहां तक कह दिया कि अपने अपने वाहन से मरीजों को अस्पताल तक ले चलो अब जब लोग की मौत हो गई तो प्रशासन एंबुलेंस लेकर आए।
मुरैना में शराब से मौत के बाद आज सुबह जैसे ही लोगों की खबर लगी। उसके बाद वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि जिले से लेकर भोपाल तक आला अधिकारी और मुख्यमंत्री तक सभी को पता है कि मुरैना के ग्रामीण अंचलों में किस तरह से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यहां जुआ सट्टा थानों के जानकारी में चल रहा है। युवा इसकी लत में फंस रहे है और आज इतना बड़ा घटनाक्रम हो गया। उन्होंने यहां तक कहा कि जब पुलिस अवैध धंधे नहीं रोक सकती तो थाना यहां से हटा दो।