Truck collision with temple wall and enter inside
सारणी। इंदौर से सारणी की ओर आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक माता रानी के मंदिर में जा घुसा, जिस समय यह घटना हुई उस समय मंदिर में कोई भी नहीं था। यदि यह घटना कुछ विलंब से होती तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताया जाता है कि यह ट्रक इंदौर से ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचपी 5457 चूना लेकर सारणी की ओर जा रहा था, सुबह 5:45 पर ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से यह ट्रक सीधा माता रानी के मंदिर में जा घुसा और दीवार तोड़कर मंदिर के समीप पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक का मंदिर की दीवार में घुसने की जोरदार आवाज आने के बाद मंदिर के आसपास रहने वाले लोग मंदिर प्रांगण में पहुंचे तब तक ट्रक के चालक और परिचालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल हुए हैं।
घटना की जानकारी रानीपुर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर मंदिर में घुसे ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार के दिन विजय दशमी और नवरात्र का अंतिम दिन होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने ही आवास पर पूजा और दशहरे की तैयारी करने में जुटे थे।
इस वजह से मंदिर में पुजारी और श्रद्धालुओं की संख्या नहीं बढ़ पाई थी। जिस समय यह ट्रक मंदिर प्रांगण में जा घुसा उस समय मंदिर में ना तो पुजारी थे और ना ही कोई श्रद्धालु यदि यह ट्रक 6 बजे के बाद यदि मंदिर प्रांगण में घुसता तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
गति अवरोधक लगाने की कई बार हो चुकी है मांग
रानीपुर में रहने वाले लोगों की माने तो लोक निर्माण विभाग और मध्य प्रदेश डेवलपमेंट सड़क विकास निगम के अधिकारियों को रानीपुर के मंदिर के समय गति अवरोधक लगाने की कई बार मांग की जा चुकी है।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां पर हल्का सा मोड होने की वजह से तेज गति से आने वाले वाहन सीधा मंदिर में जा घुसा है। हालांकि इस तरह की घटना पूर्व में कभी नहीं हो पाई है। लेकिन मोटरसाइकिल और छोटे वाहन कई बार मंदिर प्रांगण में जा घुसे हैं यदि मंदिर के समीप गतिरोधक होता तो यह हादसा टल सकता था।
खैर जो भी हो लेकिन कोई भी अप्रिय घटना ना होने के कारण रानीपुर पुलिस के अलावा क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। लेकिन बिजली के खंबे मुख्य मार्ग की दीवाल और मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है बिजली के खंबे टूटने की वजह से रानीपुर सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है।
इनका कहना है
ट्रक को मंदिर प्रांगण से निकालने में समय लगेगा तेज एवं अनियंत्रित ट्रक ने मुख्य मार्ग की दीवार के अलावा बिजली का खंबा और मंदिर के बाउंड्री वाल को काफी नुकसान पहुंचाया है बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी को बुलाने के बाद बिजली का खंबा हटाने पर ट्रक को बाहर निकाला जाएगा इस मामले में ट्रक मालिक ट्रक चालक परिचालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाएगा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। – महेश टांडेकर, रानीपुर थाना प्रभारी