सतपुड़ावाणी ब्यूरो,उज्जैन: एक युवती मोबाइल चुराना बदमशों को मेहेंगा साबित हो गया| युवती ने बड़ी समझदारी से लोकेशन ट्रेस की(traced the location) और उसी जगा पे अपनी माँ के साथ जा कर उन बदमशों को बहुत मारा| आपाधापी में बदमाश तो भाग निकले मगर युवती मोबाइल छुड़ाने में कामयाब हो गई। एसपी ने कहा है कि शहर की इस बहादुर बेटी को पुरस्कार देंगे ।आगरा रोड स्थित तिरुपति एवेन्यू निवासी सोनम खान(sonam khan) पिता वाहिद खान राज्य स्तरीय रेसलर और कक्षा 12वीं की छात्रा है। 55 किलो वर्ग ग्राम में वह नेशनल की तैयारी कर रही है। इसके लिए रोजना क्षीरसागर मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करती है।
रोज़ की तरह रविवार सुबह भी क्षीरसागर पर प्रैक्टिस कर मां शहनाज बी के साथ घर वापस लौट रही थी। आगर रोड पर दरगाह मंडी चौराहे पर वह पोहे खाने के लिए रुक गई। इस दौरान दो बदमाशों ने उसका मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल चोरी होने पर सोनम ने चिमनगंज पुलिस को आवेदन किया ।
घर जा कर भाई अमन खान के फ़ोन के माध्यम से एप्लीकेशन से फ़ोन ट्रास किया सोनम तुरंत मां के साथ एमआर 5 पर पहुंची| यह पे दो बदमश उनका फ़ोन चला रहे थे, जब उसने फ़ोन माँगा तो बदमशों ने देने से मना कर दिए और जब उसने पुलिस की धमकी दी तो उन लोगो ने हमला कर दिया |
10 हजार रुपए कीमत के मोबाइल में एप्लीकेशन डाल रखी है।
चोरी होने पर इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रैस की(traced the location) जा सकती है। इसके आधार पर ही उसने मोबाइल ट्रैस किया और बदमाशों से छुड़ाया। जानकारी लगने पर एसपी सचिन अतुलकर ने सोनम को बधाई दी है। एसपी के अनुसार सोनम ने बहादुरी का काम कियाहै। इससे लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी। पुलिस विभाग जल्द ही सोनम को पुरस्कृत करेगा।
Tag’s: female wrestler , crime news , ujjain news , traced the location , sonam khan