Blood Donation and Eye Checkup Camp Organized at Mansarovar Dental College, Bhopal
मानसरोवर डेंटल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप और आई चेकअप कैंप का आयोजन यंग इंडियंस भोपाल के सहयोग से सफल रुप से संपन्न हुआ जिसमें छात्र छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| इस मौके पर कॉलेज के सीएमडी श्रीमान गौरव तिवारी और प्रिंसिपल डॉक्टर बी गुरुदत्त नायक मौजूद रहे जिन्होंने अपने विद्यार्थी और स्टाफ को इस मूल्यवान और नेक काम के लिए प्रोत्साहित किया|
यंग इंडियंस के को-चेयर पर्सन (सोशल इनिशिएटिव वर्टिकल) भोपाल, श्री रवि नील इस मौक़े पर उपस्तिथ रहे और उन्होंने बताया कि यंग इंडियंस भोपाल चैप्टर नियमित रूप से इस प्रकार की गतिविधियां विभिन्न संस्था एवं संगठन में करते रहते हैं जिसका उद्देश्य मानवता और समाज निर्माण है|
श्री रवि नील ने कॉलेज के सीएमडी और प्रिंसिपल को उनके प्रोत्साहन और सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया|