- बड़ी खेरमाई मंदिर की घटना, महिलाओं, युवती व किशोरी को देखकर मचा रहे थे हुड़दंग, कस रहे थे फब्तियां
बड़ी खेरमाई मंदिर में शनिवार को दर्शन करने परिवार के साथ गई थाना प्रभारी की बेटी के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी। युवक और नाबालिग ग्रुप में खड़े होकर मंदिर आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों व किशोरियों को देखकर हुड़दंग मचा रहे थे और फब्तियां कस रहे थे। हनुमानताल पुलिस सूचना पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। इसके बावजूद पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के अंदर आरोपियों को ढूंढ निकाला।
मंदिर में मचा रहे थे हुड़दंग
जानकारी के अनुसार शहर में पदस्थ एक थाना प्रभारी की बेटी परिवार के साथ बड़ी खेरमाई मंदिर की दर्शन करने गई थी। मंदिर परिसर में मौजूद पांच युवक व किशोर हुड़दंग मचा रहे थे। उनकी बातचीत का लहजा और फब्तियां महिलाओं, युवतियों व किशोरी को बुरा लग रहा था। थाना प्रभारी की बेटी ने पिता को जानकारी दी। इसके बाद हनुमानताल थाना प्रभारी पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे।
सीसीटीवी से दबोचे गए
हनुमानताल टीआई के मुताबिक मंदिर में लगे सीसीटीवी की मदद से हुड़दंग मचाने वाले पांचों आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने बकरा मार्केट निवासी रितिक तामिया (22), भानतलैया निवासी चिराग सोनकर (19), सती चौक भानतलैया निवासी प्रियांशु पटेल (19) और दो नाबालिग को दबोच लिया। दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों को बुलाया और समझा कर उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं तीनों बालिग आरोपियों का 151 में चालान किया।