- नया ब्रिज बनने के बाद ये पॉइंट अंधे मोड़ में तब्दील हो चुका है
11 मील चौराहा के पास बने नए ब्रिज के पास बंगरसिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। टक्कर लगने से उसका दोस्त दूर जा फिंका। हादसे के वक्त दोनों सलकनपुर में दर्शनकर बाइक से भोपाल लौट रहे थे।
टक्कर मंडीदीप की ओर से ब्रिज से उतरते वक्त रविवार रात हुई। नया ब्रिज बनने के बाद ये प्वाइंट अंधे मोड़ में तब्दील हो चुका है। ब्रिज से उतरने वाला वाहन अपनी रफ्तार में रहता है और बंगरसिया से भोपाल की ओर मुड़ने वाले वाहनों को भी यहीं से होकर गुजरना पड़ता है। इस अंधे मोड़ के कारण ही दोनों वाहन एक-दूसरे को भांप नहीं पाए और ये टक्कर हो गई।
टक्कर से दीपक तो दूर जा गिरा, लेकिन देवेश पर चढ़ गया पहिया
आशिमा मॉल के पीछे पेसिफिक ब्लू कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय देवेश मिश्रा पीआर एजेंसी संचालित करते थे। देवेश के पिता अतुल मिश्रा जनसंचार विभाग में सीनियर इंजीनियर हैं, जो इन दिनों लखनऊ में पदस्थ हैं। देवेश दोस्त दीपक वैष्णव के साथ रविवार को दर्शन करने सलकनपुर गए थे। दोनों बाइक से भोपाल लौट रहे थे। रास्ते में ढाबे पर दोनों ने खाना खाया फिर रात करीब सवा 12 बजे घर की ओर बढ़े।
दोनों 11 मील स्थित नए ब्रिज से उतरे ही थे, तभी बंगरसिया की ओर से आ रहे र डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से दीपक दूर जा गिरा, लेकिन डंपर का पिछला पहिया बाइक चला रहे देवेश पर चढ़ गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवेश को मृत घोषित कर दिया।
कार सवार की मौत: टीआई निरंजन शर्मा ने बताया कि 12 नंबर स्टॉप के पास रहने वाले मनीष लालवानी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। रविवार दोपहर वह अपने दोस्त संजू के साथ रायसेन जा रहे थे। कार संजू चला रहा था। 11 मील के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मनीष को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस की सलाह- एनएचएआई रैलिंग बनाए
मंडीदीप से भोपाल की ओर आते वक्त नया ब्रिज उसी प्वाइंट पर खत्म हो रहा है, जो 11 मील चौराहा कहलाता था। बंगरसिया की ओर से आने वाले वाहन भी यहां तेज रफ्तार में रहते हैं। टीआई निरंजन शर्मा ने बताया कि यही वजह है कि ये स्थान अंधे मोड़ में तब्दील हो गया है। मिसरोद पुलिस ने एनएचएआई को यहां रेलिंग बनाने की सलाह दी है। इससे बंगरसिया की ओर से आने वाले वाहनों को ब्रिज के नीचे से होकर गुजरना पड़ेगा।