मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 730 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,46,048 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,670 हो गई है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और ग्वालियर, भोपाल, खरगोन, होशंगाबाद एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।”
उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 895 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 586, उज्जैन में 103, सागर में 148, जबलपुर में 243 एवं ग्वालियर में 208 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 191 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 152 नये मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,46,048 संक्रमितों में से अब तक 2,33,862 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,516 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 633 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बारह दिन से मौतों का आंकड़ा 300 से नीचे
दूसरी ओर, देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के घटते-बढ़ते क्रम के बीच इस बीमारी से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या पिछले 12 दिन से 300 से नीचे बनी हुई है, वहीं स्वस्थ होने वालों की तादाद में बढ़ोतरी तथा सक्रिय मामलों में गिरावट लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 264 संक्रमितों की मौत हो गई जिसे मिलाकर अब तक 1,50,114 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। गत 26 दिसम्बर से प्रतिदिन तीन सौ से कम मरीजों की जान जा रही है, जबकि इससे पहले इनकी संख्या तीन से पांच सौ के बीच रही। देश में मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
अब तक 71 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण
ब्रिटेन में पता चले कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले देश में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और अब तक 71 व्यक्तियों में इसका संक्रमण पाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,088 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 74 हजार से अधिक हो गई। वहीं 21314 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.97 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई। सक्रिय मामले 3490 घटकर 2.27 लाख रह गए और इनकी दर 2.19 प्रतिशत रह गई।