नई दिल्ली : सोशल मीडिया आज दोस्तों और परिजन से संपर्क में रहने का अच्छा साधन बन गया है. मीलों दूर बैठे परिजनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपकी हर गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती रहती है. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से आप कई सर्विस भी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आपके घर के गैस सिलेंडर की बुकिंग अब फेसबुक और ट्विटर के जरिए होगी.
सुनने में भले ही आपको यह अजीब लगे लेकिन यह है 100 फीसदी सच. दरअसल नई सुविधा के तहत आप फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) के जरिए घर बैठे गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे. अभी यह सुविधा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOCL) की तरफ से शुरू की गई है. यह जानकारी इंडियन ऑयल के ऑफिशियल पेज के माध्यम से सामने आई है. फेसबुक पर सिलेंडर बुक करने के साथ ही आप तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देख सकेंगे.
एक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार लखनऊ स्थित कंपनी कार्यालय के मुताबिक बुकिंग और डिलीवरी की परदर्शिता बढ़ाने के लिए आईओसी ने यह कदम उठाया है. आईओसी की तरफ से शुरू की गई इस सुविधा का लाभ देश के 11.50 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा.