Highest priority to passengers safety, will install CCTV in trains said Railway Minister Goyal
नई दिल्ली। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके लिए इसरो और रेल टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करेंगे और देखेंगे कि कैसे स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद यात्रा सुरक्षित करने में ली जा सकती है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि ट्रेनों में सुरक्षा बड़ी जरूरत है। इसके लिए हमने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयरी की है। इसके अलावा स्टेशनों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरपीएफ और टीटीई उचित यूनिफॉर्म में होंगे ताकि पारदर्शिता आए। साथ ही ट्रेनों में 100 फीसद एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी।
बढ़ेगी ट्रनों की स्पीड
खबर यह भी है रेलवे इसके साथ ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है। फिलहाल जो ट्रेनें 60-70 की स्पीड पर चलती हैं उनकी स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा की जाएगी। इसका असर एक या दो नहीं बल्कि 700 ट्रेनों पर पड़ेगा।