UP CM Yogi Adityanath Visited Hanumangarhi and Sugriva Temple In Ayodhya
अयोध्या। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर अयोध्या में है। इस मौके पर सीएम ने राम जन्मभूमि के विवादित स्थल पर रामलला के दर्शन किए।
वहीं सीएम ने राम जन्मभूमि न्यास के महंत नृत्यगोपाल दास से उनके मंदिर मणि राम छावनी में मुलाकात की।
सीएम ने यहां की साफ-सफाई को लेकर थोड़ी नाराजगी जताई और अफसरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।योगी आदित्यनाथ ने विवादित राम जन्मभूमि के पास पीने के साफ पानी, ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
वहीं विपक्ष पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर हमलावर भी दिखे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। यूपी में पूरे पारदर्शी तरीके से सरकार चल रही है।
इससे पहले सुबह सीएम योगी हनुमानगढ़ी के अलावा सुग्रीव मंदिर के भी दर्शन करने पहुंचे थे। साथ ही दिगंबर अखाड़ा के संतों के साथ भी मुलाकात की। यहां साधुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री होने के बाद भी उनकी व्यक्तिगत आस्था है और इसमें विपक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।
मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या में दुनिया भर के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था की जिम्मेदारी मेरी है। इसलिए ये परखने के लिए भी मैं अयोध्या पहुंचा था।
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी उनकी है। ऐसे में वो प्रदेश के हर हिस्से का विकास करेंगे।