जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम
मित्रों,
आप सभी को बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है आपकी अपनी शिवाजी नगर दशहरा उत्सव समिति (रजि.) द्वारा अपने तीसरे वर्ष में सत्य की असत्य पर विजय के प्रतीक विजयदशमी उत्सव का आयोजन दिनाँक 30.09.2017, दिन शनिवार 2017, समय 8:30 बजे को 106 ब्लाॅक, वाचनालय के सामने, शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है !
आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है की आप अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रों सहित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर अहंकार रुपी रावण, कुम्भकरण तथा मेघनाद के दहन के साक्षी बनें !
कार्यक्रम
भव्य रामबारात चल समारोह
माता का जागरण
श्रीराम बारात आरती एवं पूजन
रावण दहन
आकर्षण आतिशबाजी
जय श्री राम
अध्यक्ष सचिव
योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान, योगेश सराठे